8th CPC Latest News: देश भर के करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर भी आठवें वेतन आयोग से जुड़ी ताजा अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने इस आयोग को जनवरी 2017 में मंजूरी दे दी थी लेकिन अभी तक आठवें वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ़ रेफरेंस घोषित होने का इंतजार चल रहा है। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष और सदस्यों के नाम भी जल्द घोषित होने की उम्मीद की जा रही है। वहीं फिटमेंट फैक्टर को लेकर भी कई रिपोर्टें आ चुकी हैं। आइए जानते हैं फिटमेंट फैक्टर कितना रह सकता है और क्या होगा कर्मचारियों की सैलरी का नया स्ट्रक्चर।
किनके लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है आठवां वेतन आयोग
यह आयोग करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और 65 लाख से अधिक पेंशनर्स की पेंशन की समीक्षा करने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि आयोग के सुझाव लागू होने के बाद कर्मचारियों के वेतन में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1.8 गुना फिटमेंट फैक्टर लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इसका सीधा सा मतलब है कि कर्मचारियों के बेसिक वेतन में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि इस पर अभी अंतिम फैसला होना बाकी है लेकिन सैलरी स्ट्रक्चर में नया बदलाव आते ही सैलरी में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।
मंत्रालयों में चल रही आठवें वेतन आयोग की चर्चा
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और कार्मिक विभाग जैसे अन्य मंत्रालयों से इस विषय पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। आयोग बनने के बाद रिपोर्ट तैयार करने और लागू करने में कम से कम 2 से 3 साल का समय लग सकता है। पिछली बार सैलरी रिवीजन की बात की जाए तो सातवां वेतन आयोग फरवरी 2014 में बनाया गया था और उसकी सिफारिशें जनवरी 2016 में लागू हुई थीं। उससे पहले सातवें वेतन आयोग के लगभग 10 साल के अंतराल के बाद नया आयोग बनाया गया था।
नए वेतन आयोग से कर्मचारियों की उम्मीदें
नई वेतन आयोग से करोड़ों कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस बार सरकार जनवरी 2026 से नया सैलरी स्ट्रक्चर लागू कर देगी। आठवां वेतन आयोग आगे के कुछ वर्षों के लिए सरकारी कर्मचारियों के वेतन और भत्तों का निर्धारण करेगा। 31 दिसंबर 2025 को सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा और 1 जनवरी से आठवें वेतन आयोग के लागू होने की संभावना है। हालांकि सिफारिशें लागू होने में कुछ वक्त लगेगा लेकिन कर्मचारियों को एरियर के तौर पर इसका लाभ मिलने की बात कही जा रही है।
क्या नवंबर में नोटिफिकेशन जारी होगा
पहले उम्मीद की जा रही थी कि केंद्र सरकार दिवाली तक नोटिफिकेशन जारी कर देगी लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सरकार नवंबर के महीने में नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। हालांकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। जैसे ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, आयोग के अध्यक्ष और सदस्य नियुक्त कर दिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक आठवें वेतन आयोग का मसौदा तैयार करने के लिए सरकार को अधिक समय नहीं लगेगा क्योंकि सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं। इसके बाद सरकार को हर हाल में जरूरी कदम उठाने पड़ेंगे।
खत्म हो सकते हैं 8वें वेतन आयोग में यह भत्ते
उम्मीद की जा रही है कि इस बार आठवें वेतन आयोग में स्पेशल ड्यूटी अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस और छोटे स्तर के रीजनल भत्तों और कुछ विभागीय अलाउंस खत्म किए जा सकते हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सरकार का लक्ष्य पूरी तरह से सैलरी स्ट्रक्चर को आसान और तार्किक रूप देना है।

