Agniveer Breaking News: साल 2022 में शुरू की गई अग्निपथ योजना के अंतर्गत तीनों सेनाओं में भर्ती होने वाले अग्निवीरों के लिए जल्द ही बड़ी सौगात मिल सकती है अग्निवीरों के पहले बैच को 2026 में कार्यमुक्त किया जाएगा हालांकि इससे पहले संभावना व्यक्त की गई है कि अग्निवीरों की सेवा बढ़ोतरी कर दी जाए अभी फिलहाल 4 साल का कार्यकाल है और इसे बढ़ाकर 6 या फिर 8 साल किया जा सकता है रक्षा मंत्रालय अग्निपथ योजना को और अधिक आकर्षक बनाने की ओर कदम उठा रहा है।
2026 में पहला बैच होगा रिटायर्ड
अग्निवीरों का पहला बैच जून 2026 में रिटायर्ड होगा इसलिए योजना में बदलाव उससे पहले किए जाने की तैयारी चल रही है सूत्रों की माने तो तीन मुद्दों पर विचार किया जा रहा है जिसमें से एक स्थाई होने वाले अग्निवीरों का प्रतिशत बढ़ाया जाए और वहीं दूसरा कार्यकाल बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। तीसरा कार्यमुक्त होने वाले अग्निवीरों के लिए कुछ विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने पर निर्णय लिया जा सकता है हालांकि स्थाई होने वाले अग्निवीरों की संख्या वर्तमान में 25% है और इससे अधिक करने की संभावना कम लग रही है क्योंकि ऐसा करने से भविष्य में पेंशन का बोझ का डर सरकार को रहेगा जिससे योजना शुरू करने का कोई लाभ नहीं हो सकेगा केंद्र सरकार को तीनों सेनाओं से कार्यकाल बढ़ाने का अच्छा फीडबैक मिला है जिस पर सरकार निर्णय ले सकती है।
योग्य पेशेवरों की होगी कमी
बता दें वायु सेना और नौसेना में अग्निवीरों को तकनीकी कार्य भी करना होता है अगर 4 साल में इन्हें कार्यमुक्त कर दिया जाता है तो दोनों ही सेनाओं में योग्य लोगों की कमी हो जाएगी वहीं रेगुलर अंतराल पर अग्निवीरों को सेवा मुक्त करने से थल सेना के लिए भी ट्रेनिंग देने का कार्य काफी लंबा हो जाएगा ऐसे में अग्निवीरों का कार्यकाल 6 या फिर 8 साल करने की तैयारी चल रही है कार्यमुक्त अग्निवीरों को विशेष सुविधाएं जैसे की चिकित्सा सुविधा गैर पेंशन धारक सैनिकों की भर्ती कुछ अन्य सुविधाएं भी दिए जाने की संभावना व्यक्त की गई है।
अग्निवीर भर्ती योजना क्या है
जानकारी के लिए बता दें कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत थल, जल और वायु सेवा में सैनिकों की चार साल के लिए नियुक्ति की जा रही है 4 साल की नियुक्ति के बाद 75 प्रतिशत सैनिकों को घर भेज दिया जाता है और शेष 25% अग्निवीरों को स्थाई जवान के तौर पर नियुक्ति दे दी जाती है सैलरी की बात की जाए तो अग्निवीरों को पहले साल ₹30000 महीना सैलरी दी जाती है जबकि दूसरे साल अग्निवीरों की तनख्वाह ₹33000 और तीसरे साल ₹36500 हो जाती है वहीं चौथे साल ₹40000 सैलरी दी जाती है हालांकि उनकी सैलरी में सेवा निधि पैकेज के लिए हर बार 30% काटा जाता है जैसे पहले साल में ₹30000 मिलने हैं लेकिन उसमें से ₹21000 ही उसे दिए जाएंगे बाकी तीस प्रतिशत यानी ₹9000 अग्निवीर की सेवा निधि फंड में जमा कर दिए जाएंगे इस फंड में इतनी ही राशि सरकार द्वारा डाली जाएगी 4 साल पूरे होने के बाद अग्निवीर की तरफ से सेवा निधि फंड में ₹5 लाख और सरकार की ओर से भी ₹5 लाख जमा कराए जाएंगे यानी की 4 साल की सेवा समाप्त होने के बाद अग्निवीर को लगभग ₹11.71 लाख रुपए मिल जाएंगे।

