CBSE CTET 2025: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है सीबीएसई की ओर से आज 24 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसके अनुसार देशभर में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2026 को किया जाएगा इच्छुक अभ्यर्थी जो भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा देश भर के 130 से अधिक परीक्षा केदो पर दिसंबर सेशन के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
CTET दिसंबर के लिए कैसे करें आवेदन
सीबीएसई द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करके उम्मीदवार सीटीईटी आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं-
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं
- इसके बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना है
- अब यहां आपको रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें
- आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भरकर सबमिट कर दें
- आवेदन का प्रिंट निकालकर रख लें
CTET 2025 के लिए पात्रता मानदंड
- पेपर एक ऐसे उम्मीदवारों के लिए होगा जो कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालयों में शिक्षक बनना चाहते हैं इसके लिए दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन करने वाले या फिर अंतिम वर्ष में पढ़ाई करने वाले छात्र पात्र माने जाएंगे
- पेपर 2 के लिए ऐसे उम्मीदवार जो कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालयों में शिक्षक बनने की पात्रता हासिल करना चाहते हैं उनके लिए 2 वर्षीय बीएड या फिर 4 वर्षीय एकीकृत कोर्स के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
बता दें सीटीईटी परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा का बंधन नहीं है।
CTET परीक्षा के लिए कौन-कौन से सब्जेक्ट होंगे?
सीटीईटी परीक्षा के लिए दो प्रश्न पत्र आएंगे जिसमें प्रश्न पत्र एक के लिए बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा एक और भाषा दो, गणित, पर्यावरण अध्ययन तथा प्रश्न पत्र 2 के लिए बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा एक और भाषा दो, गणित के साथ सामाजिक अध्ययन या फिर विज्ञान विषय शामिल किए जाएंगे।
कब जारी होगा CTET नोटिफिकेशन?
सीबीएसई की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रविवार 8 फरवरी 2026 को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करेगा जिसमें पेपर एक और पेपर दो का 21वां संस्करण आयोजित होगा यह परीक्षा देश भर के 132 शहरों मे आयोजित की जाएगी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जल्द ही परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम भाषा पात्रता मांडना परीक्षा शुल्क परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियां की पूरी जानकारी से युक्त विस्तृत नोटिफिकेशन जल्दी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को ध्यान पूर्वक सभी जानकारी चेक करनी है और उसके बाद अधिकारी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना है अब किसी भी समय आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

