Holiday Calendar 2026: छुट्टी का इंतजार बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों, और सरकारी कर्मचारियों को बराबर रहता है। साल 2025 जल्द ही समाप्त होने वाला है, जनवरी से वर्ष 2026 की शुरुआत होने वाली है। वर्ष 2026 में कर्मचारियों को 50 छुट्टियां मिलने वाली हैं, जिनमें से 31 सार्वजनिक तिथियां और 19 ऐच्छिक अवकाश मिलेंगे। ऐसे में लंबी छुट्टियां रहने वाली हैं। छुट्टियों का कैलेंडर सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किया गया है, जिसमें कार्मिक 19 ऐच्छिक छुट्टियों में से केवल दो छुट्टी अपनी पसंद से ले सकते हैं। साल में 12 सप्ताह ऐसे होंगे, जिनमें कर्मचारियों को तीन-तीन छुट्टियां मिलने वाली हैं। कई त्योहारों के सार्वजनिक अवकाश शनिवार या फिर रविवार के कारण कुछ छुट्टियों में से कम हो गई हैं।
इन छुट्टियों के अलावा और बात की जाए, तो जिला प्रशासन या फिर स्थानीय अवकाश भी घोषित कर सकेंगे। बैंक कर्मचारियों के लिए वित्त विभाग द्वारा अलग से छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया जाता है। अगले साल 2 और 3 मार्च को होली का अवकाश घोषित किया गया है, तो वहीं 8 नवंबर को दीपावली, और 9 नवंबर को गोवर्धन पूजा के उपलक्ष में छुट्टी रखी गई है।
दो और तीन मार्च को रहेगी होली की छुट्टी
कैलेंडर के अनुसार, अगले साल दीपावली की छुट्टी रविवार को रहने वाली है, तो वहीं शिवरात्रि भी रविवार को आएगी। ऐसे में दो छुट्टियां कम हो चुकी हैं। वहीं 2 और 3 मार्च को होली का अवकाश रहेगा, 30 सितंबर को रामदेव जयंती और तेजा दशमी की छुट्टी रहेगी, 19 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी, और 8 नवंबर को दीपावली का अवकाश रहेगा। 9 नवंबर को गोवर्धन पूजा का अवकाश लिस्ट में शामिल किया गया है।
कर्मचारी और छात्रों को एक साथ मिलेंगे अवकाश
नए साल में कर्मचारियों को तीन-तीन दिन की छुट्टी एक साथ मिलेगी, जिसमें से 12 सप्ताह तो ऐसे होंगे, जिनमें सरकारी दफ्तर चार-चार दिन बंद रहेंगे। इनमें 7 सप्ताह में शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश भी हैं, और फिर वीकेंड की छुट्टी भी रहेगी। पांच ऐसे सप्ताह भी लिस्ट में शामिल हैं, जिनमें शनिवार, रविवार के बाद सोमवार का अवकाश भी रखा गया है। अगले साल 25 जनवरी को देवनारायण जयंती, 15 फरवरी को शिवरात्रि, 19 अप्रैल को परशुराम जयंती, और 9 अगस्त को आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 11 अक्टूबर को बट स्थापना, और 8 नवंबर को दिवाली के दिन रविवार रहेगा। इसी तरह 21 मार्च को ईद उल फितर की छुट्टी रहेगी, वहीं 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जयंती, और 15 अगस्त को शनिवार होगा, जिस दिन सार्वजनिक अवकाश रहता है।
भारत सरकार द्वारा घोषित सरकारी छुट्टियां
भारत सरकार द्वारा घोषित सार्वजनिक छुट्टियों की बात की जाए, तो 3 जनवरी को हजरत अली का जन्मदिन के उपलक्ष में अवकाश रहेगा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति का अवकाश घोषित किया गया है, 23 जनवरी को बसंत पंचमी के उपलक्ष में अवकाश रहेगा, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी घोषित की गई है। फरवरी में, 1 फरवरी को गुरु रविदास जयंती मनाई जाएगी, 12 फरवरी को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती के उपलक्ष में छुट्टी रहेगी, 15 फरवरी को महाशिवरात्रि जो कि रविवार के दिन पड़ेगी, और 19 फरवरी को शिवाजी जयंती के उपलक्ष में छुट्टी घोषित की गई है। 2 से 4 मार्च तक होली की छुट्टी, 19 मार्च को जमात-उल-बीड़ा, और 21 मार्च को ईद उल फितर की छुट्टी रहेगी। 26 मार्च को रामनवमी की छुट्टी कैलेंडर में रखी गई है। 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी, 14 और 15 अप्रैल को बैसाखी का त्यौहार मनाया जाएगा, 24 मई को बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश रहेगा, 9 मई को गुरु रविंद्रनाथ टैगोर जयंती की छुट्टी रहेगी, 27 मई को ईद उल जुहा की छुट्टी घोषित की गई है, और 26 जून को मोहर्रम की छुट्टी रहेगी।
अगस्त से दिसंबर तक छुट्टियों की भरमार
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा, 26 अगस्त को मिलाद अन नबी की छुट्टी, 28 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी रहेगी, 4 सितंबर को जन्माष्टमी, और 14 सितंबर को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में छुट्टी शामिल की गई है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 18 से 20 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश घोषित किया गया है, 19 अक्टूबर को करवा चौथ, और 26 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती का अवकाश रहेगा। 8 से 10 नवंबर तक दिवाली, गोवर्धन पूजा, और भैया दूज की छुट्टी रहेगी। 15 नवंबर को सूर्य साष्टि का अवकाश घोषित किया गया है, और 23 दिसंबर को हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष में छुट्टी रहेगी।

