LIC की इस पॉलिसी के आगे FD-RD सब हैं फेल! बच्चों की पढ़ाई शादी सबकी टेंशन खत्म LIC Amrit Bal Scheme

By
On:
Follow Us

LIC Amrit Bal Scheme: आज के समय में प्रत्येक माता-पिता की यही चाहत होती है कि उनकी मेहनत की कमाई से बच्चों के फ्यूचर के लिए और उसे स्मार्ट और सुरक्षित बचत कर सकें ऐसी सेविंग और इन्वेस्टमेंट की योजना सोच समझ कर चुना जरूरी है जो बच्चों की पढ़ाई, कॉलेज, शादी और अन्य बड़ी जरूरतों में मदद कर सकती है अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो पैसे को सही जगह लगाकर फ्यूचर के लिए मजबूत फंड तैयार कर सकते हैं एलआईसी की नई स्कीम आपके लिए बड़ी खास होने वाली है खासतौर पर बच्चों के लिए यह स्कीम सबसे अच्छी मानी जा रही है इस पॉलिसी का नाम एलआईसी अमृत बाल है जो कि इंश्योरेंस के साथ-साथ एक बढ़िया रिटर्न भी दे रही है।

एलआईसी की अमृत बाल स्कीम क्या है?

बता दें एलआईसी अमृत बाल एक नॉन-लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी कही जाती है जिसे खास तौर पर बच्चों के फ्यूचर को ध्यान में रखकर विशेष तौर पर लॉन्च किया गया है असल में इस प्लान के अंतर्गत माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ाई और उनकी अन्य जरूरत के लिए सुरक्षित निवेश कर सकते हैं इस पॉलिसी को लेने के लिए बच्चों की उम्र कम से कम 30 दिन और अधिकतम 13 साल की होनी चाहिए मैच्योरिटी अवधि 18 से 25 साल के बीच रखी गई है इस योजना को एक भरोसेमंद योजना माना जा रहा है जो कि बच्चे के फ्यूचर को फाइनेंशियल रूप से काफी मजबूत बनाती है।

कैसे उठाएं इस स्कीम का फायदा

अगर आप एलआईसी की अमृत बाल स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं एलआईसी दोनों ही ऑप्शन देती है पॉलिसी का न्यूनतम बीमा राशि ₹200000 है जबकि अधिकतम राशि के लिए कोई भी सीमा निर्धारित नहीं की गई है आप अपनी सुविधा के अनुसार इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं अगर आप इस स्कीम को ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको बड़ी छूट का लाभ भी मिल जाता है तथा इसका प्रीमियम का भुगतान महीने के हिसाब से या फिर तिमाही या छमाही या फिर वार्षिक आधार पर रखा जा सकता है इसके साथ-साथ इस स्कीम में सिंगल प्रीमियम और सीमित प्रीमियम विकल्प के तहत डेथ बेनिफिट राइडर चुनने का ऑप्शन भी मौजूद है।

बच्चों के लिए बड़ी खास है यह पॉलिसी

इस पॉलिसी को विशेष तौर पर बच्चों के लिए ही लॉन्च किया गया है इस पॉलिसी को लेने के साथ ही पॉलिसी धारक को हर साल के अंत में ₹80 प्रति हजार मूल बीमा राशि की दर से गारंटीकृत अतिरिक्त यानी की सम एश्योर्ड प्राप्त होता है यह बेनिफिट्स पाने के लिए पॉलिसी को चालू रखना होता है अगर पॉलिसी होल्डर बच्चों की उम्र प्रवेश के समय 8 साल से कम है तो जोखिम पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 2 साल बाद यानी पॉलिसी की सालगिरह के साथ या उसके तुरंत बाद लागू हो जाएगा जो बच्चों के भविष्य की सुरक्षा को पूरी तरह सुनिश्चित करता है।

बच्चों के लिए क्यों खास है यह स्कीम

एलआईसी अमृत बाल प्लान बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जो की एक इंश्योरेंस स्कीम है बता दें इस पॉलिसी को लेने के लिए बच्चों की आयु 30 दिन से कम नहीं होनी चाहिए और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए जबकि मैच्योरिटी की न्यूनतम आयु 18 साल रखी गई है और अधिकतम 25 साल तक रखी गई है आप इस स्कीम के अंतर्गत शॉर्ट प्रीमियम पेमेंट टर्म यानी 5, 6 या 7 साल के लिए रख सकते हैं इस पॉलिसी को एलआईसी वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं।