Outsource Employee Salary Hike: देश भर के आउटसोर्स कर्मचारी मानदेय बढ़ोतरी के साथ कई मांगों को सरकार के समक्ष रखते रहे हैं। इसी क्रम में हरियाणा सरकार ने राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों के साथ-साथ बोर्ड, निगम और सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत अंशकालिक और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन ढांचे में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। संविदा पर कार्यरत इन कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। हरियाणा सरकार भले ही इस बदलाव को आज के समय में लागू करने की बात कर रही है लेकिन सरकार द्वारा इसका भुगतान 1 जनवरी 2025 से किया जाएगा। इसके साथ-साथ जो पैसे कर्मचारियों के अतिरिक्त बनेंगे उन्हें एरियर के रूप में भुगतान किया जाएगा।
संविदा कर्मचारी और वेतन भोगियों के मानदेय में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी
हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार यह निर्णय विभिन्न विभागों और संगठनों की ओर से प्राप्त कई मांगों के बाद लिया गया है। लंबे समय से कर्मचारी और संगठन अपनी मांग सरकार के समक्ष रख रहे थे। इन कर्मचारियों का पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग की गई है। सूचना में सामाजिक, आर्थिक और विकासात्मक अंतर को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। प्रत्येक श्रेणी के अंतर्गत विभिन्न स्तर के श्रमिकों के लिए अलग-अलग सैलरी की दर रखी गई है।
कैटेगरी 1 कर्मचारियों को कितना भुगतान
सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार श्रेणी एक के अंतर्गत लेवल 1 के कर्मचारियों को अब 19900 महीना यानी 765 रुपए प्रतिदिन या फिर 96 रुपए प्रति घंटे का वेतन मिलेगा। इसी तरह लेवल 2 पर 23400 महीना यानी 900 रुपए प्रतिदिन या फिर 113 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान होगा। वहीं सरकार ने लेवल 3 पर 24000 रुपए मासिक वेतन या 927 रुपए प्रतिदिन या 116 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से वेतन निर्धारण किया है। अधिकतम 24000 रुपए वेतन इन कर्मचारियों को देय होगा।
श्रेणी 2 के कर्मचारियों को कितना होगा भुगतान
श्रेणी 2 के अंतर्गत जिलों में लेवल 1 के श्रमिकों का मासिक वेतन 17550 होगा जबकि लेवल 2 पर यह भुगतान 21000 रुपए महीना निर्धारित किया गया है या 808 रुपए दैनिक या फिर 101 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से वेतन निर्धारण किया गया है। लेवल 3 के लिए 21700 महीना भुगतान किया जाएगा। वहीं अगर दैनिक बात की जाए तो 835 रुपए और प्रति घंटे की दर 104 रुपए रखी गई है।
श्रेणी 3 में कितने रुपए दिए जाएंगे
सरकार की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार श्रेणी 3 के जिलों में संशोधित दरें लेवल 1 के लिए 16250 यानी 625 रुपए दैनिक वेतन, लेवल 2 पर 19800 यानी 762 रुपए दैनिक वेतन और लेवल 3 पर 20450 रुपए मासिक यानी 787 रुपए दैनिक वेतन निर्धारण किया गया है। राज्य सरकार के अनुसार यह वेतन संशोधन विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों को बढ़ती लागत और क्षेत्रीय असमानताओं को देखते हुए लिया गया है।

