दिवाली की छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं और अब छठ पूजा को लेकर छुट्टियों का ऐलान हो गया है उत्तर भारत खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार में छठ पूजा को सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार में छठ पूजा को बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ मनाया जाता है छठ महापर्व का इंतजार पूरे उत्तर भारत खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को बेसब्री से रहता है उत्तर प्रदेश में भी पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को छठ पर्व का इंतजार रहता है बता दें यह सूर्य उपासना का पर्व चार दिनों तक बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाएगा इस साल छठ पूजा 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगी।
कब से कब तक रहेंगी स्कूलों की छुट्टियां
छठ पूजा छुट्टियों की बात की जाए तो राज्यों में अलग-अलग छुट्टियां घोषित की गई हैं बिहार में छठ पर्व की बात की जाए तो राज्य सरकार ने निर्देश जारी किया है जिसके अनुसार सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छठ के लिए 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी वहीं उत्तर प्रदेश में छठ को बड़े स्तर पर नहीं मनाया जाता है लेकिन बिहार से सटे जिले सहित कई अन्य जिलों में भी छठ पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है और उन जिलों में जरूरत के मुताबिक स्थानीय छुट्टियों का ऐलान किया जाता है हालांकि उत्तर प्रदेश में 28 अक्टूबर को छठ पर्व की छुट्टी घोषित की गई है इस दौरान सभी स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
दिवाली की छुट्टियों के बाद फिर से मिली लंबी छुट्टियां
अक्टूबर का महीना छुट्टियों से भरा हुआ है जहां पहले दशहरा दिवाली की लंबी छुट्टियां मिल चुकी हैं अब दिवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद एक बार फिर से लंबी छुट्टियां मिली हैं छठ पर्व के मौके पर बिहार में लगातार चार दिन की छुट्टियां रहेंगी तो वहीं उत्तर प्रदेश में एक सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है जबकि स्थानीय स्तर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कई छुट्टियां घोषित की जा सकती हैं।
क्यों मनाते हैं छठ पर्व
छठ पूजा सूर्य देव और छठी मैया की उपासना के उपलक्ष में मनाया जाता है महिलाएं इस व्रत को परिवार की सुख समृद्धि के साथ-साथ संतान की दीर्घायु के लिए रखती हैं इस पर्व के दौरान व्रत रखने वाले को चार दिनों तक कठोर नियम का पालन करना होता है जो कि बिना भोजन और बिना जल ग्रहण किए सूर्य को समर्पित करती हैं छठ पर्व के मौके पर अधिकतर लोग अपने घरों की ओर जाते हैं इसे देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा हर साल छठ पर्व पर छुट्टियां घोषित करता है हालांकि उत्तर प्रदेश में छठ पर्व को लेकर एक छुट्टी घोषित की गई है लेकिन बिहार में लंबी छुट्टियां घोषित की गई हैं इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ में भी यह त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। छुट्टियों की यह जानकारी सरकारी लिस्ट में राज्यों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है छात्रों को स्थानीय छुट्टी की जानकारी अपने स्कूल कॉलेज या शिक्षण संस्थान से कर लेनी चाहिए। स्थानीय स्तर पर अतिरिक्त छुट्टियां घोषित की जा सकती हैं।

