DSSSB TGT Teacher News: शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए अच्छा मौका है दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 5000 से अधिक शिक्षकों की तैनाती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है ऐसे सभी उम्मीदवार जो इस शिक्षक बनने की प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहते हैं तो यह उनके लिए शानदार अवसर है। बता दें दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 5000 से अधिक पदों के लिए टीजीटी शिक्षकों का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके लिए आवेदन फॉर्म मांगे गए हैं अगर आप भी टीजीटी टीचर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 7 नवंबर 2025 तक आपके पास समय बाकी है।
डीएसएसएसबी टीजीटी नोटिफिकेशन की डिटेल
टीजीटी शिक्षक नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है जिसमें विस्तृत जानकारी देखी जा सकती है 5000 से अधिक शिक्षकों का चयन किया जाएगा जिसमें आरक्षण के अनुसार सभी वर्गों के लिए अलग-अलग पद रखे गए हैं सभी श्रेणी के पदों को मिलाकर कुल 5346 पद निर्धारित किए गए हैं इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को सभी महत्वपूर्ण शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित विभिन्न शर्तों को पूरा करना होगा। आईए जानते हैं क्या है अनिवार्य योग्यता।
टीजीटी के लिए क्या है अनिवार्य योग्यता
टीजीटी सरकारी टीचर बनने के लिए योग्यता की बात की जाए तो फॉर्म भरने हेतु अभ्यर्थियों ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएट या फिर मास्टर डिग्री कम से कम 50% अंकों के साथ पूरी कर रखी हो। इसके साथ ही बी.एड. या फिर समकक्ष डिप्लोमा डिग्री कोर्स के साथ केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना चाहिए। अगर आप यह योग्यता रखते हैं तो इस अभियान का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं आयु सीमा की लिमिट भी रखी गई है अधिकतम आयु सीमा 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए हालांकि ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियम अनुसार छूट भी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया क्या है और कितने विषयों के लिए नोटिफिकेशन
लिखित परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और उन्हें सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का मौका मिलेगा। वहीं विषयों की बात की जाए तो गणित, अंग्रेजी, नेचुरल साइंस, सोशल साइंस, संस्कृत, हिंदी, उर्दू, पंजाबी, ड्राइंग, स्पेशल एजुकेशन टीचर आदि विषयों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए महिला और पुरुष दोनों ही उम्मीदवार पात्र माने जाएंगे।
टीजीटी टीचर्स के लिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई
टीजीटी टीचर्स के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा। इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और यहां मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। अब मांगी गई सभी जानकारी एक-एक करके बिल्कुल सही-सही भरनी है और सभी दस्तावेजों को अपलोड करके आवेदन सबमिट कर देना है। बता दें उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क भी देना होगा हालांकि आरक्षण श्रेणी के उम्मीदवारों को इससे छूट दी गई है। ऐसे सभी उम्मीदवार जो टीजीटी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं उन सभी के लिए यह गोल्डन चांस से कम नहीं है।

