UP Contact Teacher Regularisation News: उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में विशेष शिक्षकों के नियमितीकरण कारण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है विभाग में परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग बच्चों को पढ़ने के लिए विशेष शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया के आदेश दिए हैं इसी क्रम में पहले चरण में वर्तमान में पढ़ा रहे 61 जिलों के विशेष शिक्षकों को नियमित किया जाएगा इसके लिए इनका अभिलेख सत्यापन व अन्य योग्यता की जांच कराई जाएगी इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है
सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद शुरू हुई प्रक्रिया
बता दें सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शिक्षकों के 5352 पदों के लिए शेड्यूल जारी किया गया है इन पदों को चिन्हित कर लिया गया है इसमें से पहले से पढ़ रहे शिक्षकों को नियमित किया जाएगा इसके बाद जितने पद खाली बचेंगे उन सभी पदों को विज्ञापन निकाल कर सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जाएगा बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं
कौन से विशेष शिक्षक होंगे नियमित
बता दें शिक्षा निदेशक की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी या फिर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी कि सीटीईटी तथा आरसीआई के नियमों के अनुसार आवश्यक योग्यता रखने वाले विशेष शिक्षकों का नियमितीकरण किया जाएगा इसके लिए उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ राज्य आयुक्त दिव्यांगजन के राजधानी स्थित कार्यालय में सुबह 10:00 से उपस्थित होना होगा यह प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी इसके लिए जिला व मंडल बार विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है
सुप्रीम कोर्ट ने संविदा शिक्षकों पर उठाए थे सवाल
बता दें पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस मामले को लेकर बड़ी सख्ती की गई थी जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को संविदा शिक्षकों से पढ़ाए जाने पर बड़े सवाल उठाए थे और उन्हें तत्काल नियमित करने का आदेश दिया था इसके साथ-साथ जितने पद खाली रह जाएंगे उन सभी पदों को स्थाई शिक्षकों से भरने का आदेश दिया था उसी क्रम में सरकार ने कदम बढ़ाते हुए पहले से कार्यरत विशेष संविदा शिक्षकों को नियमित करने का कार्य शुरू कर दिया है और इसके बाद रिक्त बचे हुए पदों पर विज्ञापन निकाल कर शिक्षकों का चयन किया इसी क्रम में विभाग की ओर से विस्तृत कार्यक्रम जारी हो चुका है जिसके अनुसार आगे की प्रक्रिया पूरी होगी नियमितीकरण का काम समाप्त होने के बाद नया विज्ञापन जारी होगा और रिक्त पदों पर नए युवाओं को मौका मिलेगा बता दें 5000 से अधिक पद खाली हैं जिसमें से लगभग 2000 संविदा शिक्षक कार्यरत है इनमें से जो सभी पात्रताएं पूरी करते हैं उन्हें नियमितीकरण का लाभ मिलेगा

