यूपी के किसानों को सरकार का तोहफा! फ्री में मिलेगी यह चीज आवेदन शुरू UP Farmer New Scheme

By
On:
Follow Us

UP Farmer New Scheme: किसानों के लिए सरकार नई-नई योजनाएं शुरू करती रहती है पहले भी कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत की गई है और वर्तमान में सैकड़ों योजनाएं किसानों के लिए चलाई जा रही हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने रवि सीजन पर 10 लाख से अधिक किसानों को फ्री बीज मिनी किट उपलब्ध कराने की घोषणा की है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों को लॉटरी के माध्यम से मुफ्त मिनी किट उपलब्ध कराए जाएंगे वहीं बाकी किसानों को 50% अनुदान पर बीज उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में दलहन और तिलहन को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है जिससे प्रदेश के 10 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।

किसानों को फ्री मिलेगी बीज मिनी किट

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए सरकार ने बड़ी घोषणा की है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इस स्कीम के बारे में बताया जिसमें 10 लाख से अधिक किसानों को मुफ्त में बीज मिनी किट उपलब्ध कराई जाएंगी। सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त ऐसे किसान जिनको फ्री बीज किट उपलब्ध नहीं हो पाएंगे उन्हें 50% अनुदान पर बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। इन बीजों में गेहूं, चना, मसूर, मटर और सरसों के बीज आधे दाम पर मिलेंगे।

फ्री बीज किट के लिए पात्रता और वितरण की शर्तें

इस योजना के अंतर्गत फ्री बीज किट के लिए पात्रता की बात की जाए तो प्रत्येक किसान को केवल एक ही मिनी किट विकल्प दिया गया है। फ्री मिनी किट के अंतर्गत गेहूं, चना, सरसों, मसूर आदि बीज उपलब्ध रहेंगे। वहीं इसके अतिरिक्त 50% अनुदान की व्यवस्था के अंतर्गत भी बीज दिए जाएंगे। ऐसे किसान जिनके पास खुद की भूमि है तो वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

क्या है आवेदन की प्रक्रिया

ऐसे किसान जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस स्कीम के अंतर्गत लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें फ्री बीज किट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर जाना होगा और यहां आपको आवेदन करना होगा। आवेदन में मांगी गई सभी जानकारी भरकर सबमिट कर देनी है।

कैसे होगा फ्री बीज किट के लिए चयन

अगर आवेदन करने वाले किसानों की संख्या अधिक हो जाती है तो ही लॉटरी के माध्यम से किसानों का चयन किया जाएगा। लॉटरी जीतने वाले किसानों को फ्री में बीज किट उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे किसान जो लॉटरी के अंतर्गत बीज किट प्राप्त नहीं कर सकेंगे तो वह 50% अनुदान पर बीज किट प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि योजना में प्रत्येक किसान को केवल एक ही बार मिनी किट का विकल्प दिया गया है। एक बार योजना का लाभ लेने के बाद दोबारा योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। इस स्कीम का प्रमुख उद्देश्य तिलहन और दलहन की पैदावार बढ़ाना है जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके और प्रदेश भी आत्मनिर्भर बन सके। विस्तृत जानकारी के लिए कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं।