यूपी के 27 लाख कर्मचारियों की दूसरी बार बढ़ी सैलरी, नोटिफिकेशन आते ही खिले चेहरे UP Government Employees Salary Hike

By
On:
Follow Us

UP Government Employees Salary Hike: उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों की सैलरी और पेंशन में 3% की बढ़ोतरी की है दिवाली से पहले सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 55% से बढ़कर 58% कर दिया है राज सरकार ने तीन प्रतिशत बढ़ोतरी करके कर्मचारियों की सैलरी में दूसरी बार बढ़ोतरी की है सैलरी बढ़ोतरी के बाद 28 लाख से अधिक कर्मचारियों का फायदा होगा अब सभी कर्मचारियों को 58% DA के आधार पर सैलरी मिलेगी।

UP Government Employees Salary Hike News

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंगाई भत्ता बढ़ोतरी की फैसले को राज्य कर्मियों और रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए सुरक्षा समृद्धि और संतोष का प्रतीक बताया है सरकार के इस कदम से कर्मचारियों के जीवन स्तर में सुधार आएगा पहली बार महंगाई भत्ता जनवरी में और अब दूसरी बार जुलाई में बढ़ाया गया है जो की 1 जुलाई 2025 से बढ़कर 58% हो गया है सरकार के इस फैसले से 28 लाख से अधिक कर्मचारियों की साल में दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है।

मानव सम्पदा नोटिफिकेशन आते ही खिले चेहरे

सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का ऐलान दिवाली से पहले किया था हालांकि अब मानव संविदा पोर्टल पर कर्मचारियों को नोटिफिकेशन मिल चुका है और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हो गया है। 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की गई है। वित्त विभाग के आदेश संख्या 10545 दिनांक 6 अक्टूबर 2025 के अनुसार अब डीए की नई दर मूल वेतन का 58 प्रतिशत तय की गई है। यह नई दर 1 जुलाई 2025 से लागू होगी। इस फैसले से लाखों कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी होगी और सभी कर्मचारियों के वेतन विवरण को नई दर के अनुसार अपडेट कर दिया गया है।

कब से मिलेगा बढ़ोतरी का फायदा

बता दें नई दरें 1 जुलाई 2025 से लागू होंगी जबकि इसका भुगतान अक्टूबर 2025 से नगद किया जाएगा इस फैसले से प्रदेश के 16.35 लाख कर्मचारिओं को सीधा लाभ मिलेगा ही साथ ही 11.52 लाख पेंशनरों को भी इस बढ़ोतरी का सीधा लाभ मिलेगा अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार पर इस बढ़ोतरी के बाद 2026 तक लगभग 1960 करोड रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा वहीं जुलाई से लेकर सितंबर 2025 तक की अवधि का एरियर भुगतान भी किया जाएगा जिस पर सरकार के 550 करोड़ से अधिक अतिरिक्त खर्च होंगे।

बोनस के बाद कर्मचारियों की बढ़ाई गई सैलरी

महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी के साथ  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की थी जिसमें कर्मचारियों को 30 दिन के वेतन के आधार पर अधिकतम 6908 रुपए बोनस दिया जाएगा सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है हालांकि अब कर्मचारियों को जनवरी से बड़ी बढ़ोतरी होने का इंतजार है क्योंकि 31 दिसंबर को सातवें वेतन आयोग का कार्यकाल समाप्त होने वाला है और अब 8वें वेतन आयोग का इंतजार कर्मचारी बेसब्री से कर रहे हैं।