UP Junior High School Assistant Teacher News: उत्तर प्रदेश में एडेड जूनियर स्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के पदों पर एक बार फिर से प्रक्रिया शुरू हो चुकी है शिक्षा निदेशक की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है ऐसे सभी युवा जो एडेड विद्यालयों में सहायक अध्यापक या फिर प्रधानाध्यापक बनने की तैयारी कर रहे हैं तो उनके पास अच्छा मौका है आज 29 अक्टूबर 2025 को इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।
UP Junior High School Assistant Teacher News
जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक जो भी उम्मीदवार आवेदन करने की इच्छा रखते हैं तो 15 नवंबर 2025 से 5 दिसंबर 2025 के बीच उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट education.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं बता दें, अभी शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है इस पूरी प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की विस्तृत दिशा निर्देश समय सारणी और आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
इन पदों पर मिलेगा मौका
बता दें, जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक 1 जनवरी 2020 के अनुपालन में शिक्षा विभाग द्वारा सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 का आयोजन कराया था और इस परीक्षा का रिजल्ट 6 सितंबर 2022 को जारी किया गया था इसमें रिक्त पदों पर चयन के लिए यह विज्ञप्ति जारी की गई है।
कैसे करें आवेदन
उत्तर प्रदेश शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है और आवेदन करने का शेड्यूल भी जारी हो चुका है अभ्यर्थियों को 15 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिलेगा 5 दिसंबर 2025 आखिरी तारीख रखी गई है
निदेशक द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार यह प्रक्रिया एडेड जूनियर हाई स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के उद्देश्य से की जा रही है प्रदेश भर में हजारों योग्य अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। पात्र अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा विभाग आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा और उसके बाद आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता और शर्तें
इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास राज्य सरकार या एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण प्रमाणपत्र होना अनिवार्य होगा साथ ही उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री और टीईटी पास होना चाहिए। प्रधानाध्यापक पद के लिए न्यूनतम पांच वर्ष का शिक्षण अनुभव आवश्यक रखा गया है। आयु सीमा और आरक्षण का लाभ सरकार के नियमानुसार दिया जाएगा। सभी पात्र उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले अधिसूचना में दी गई विस्तृत शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए ताकि किसी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके।

