यूपीटीईटी जनवरी में कराए जाने पर मुहर! नोटिफिकेशन जारी कब होगा देखें बड़ा अपडेट UPTET Notification Update

By
On:
Follow Us

UPTET Notification Update: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा जारी किए जाने वाले यूपीटीईटी नोटिफिकेशन का इंतजार अभ्यर्थियों को बेसब्री से है नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर लेटेस्ट अपडेट प्राप्त हो रही है उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के स्थाई अध्यक्ष की नियुक्ति इसी सप्ताह में हो जाएगी बुधवार को नए अध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है और इसके तुरंत बाद यूपीटीईटी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा आईए जानते हैं क्या है लेटेस्ट अपडेट कब शुरू होगी यूपीटीईटी आवेदन की प्रक्रिया।

इसी सप्ताह आयोग के नए अध्यक्ष की घोषणा

के मुताबिक इसी सप्ताह उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के नए स्थाई अध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है बता दें प्रोफेसर कीर्ति पांडे ने पिछले महीने की 22 तारीख को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद विज्ञापन संख्या 51 के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर साक्षात्कार को भी स्थगित कर दिया गया था और 15 और 16 अक्टूबर को प्रस्तावित प्रवक्ता परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी हालांकि अब जनवरी में शिक्षक पात्रता परीक्षा और सीबीटी परीक्षा प्रस्तावित है नए अध्यक्ष की नियुक्ति होने के साथ ही रुकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

जनवरी में टीईटी करने की पूरी तैयारी

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से टेट का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है और टेट की परीक्षा निर्धारित समय यानी की 29 और 30 जनवरी को ही कराए जाने की पूरी तैयारी है प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए टीईटी क्वालीफाई करना जरूरी है इसके अतिरिक्त प्राथमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों के लिए भी टीईटी अनिवार्य कर दिया गया है इसलिए शिक्षकों और डीएलएड B.Ed अभ्यर्थियों को सभी के लिए टीईटी का बेसब्री से इंतजार है अध्यक्ष का पद खाली होने की वजह से टीईटी का नोटिफिकेशन जारी नहीं हो सका है।

कब जारी होगा यूपीटीईटी नोटिफिकेशन?

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से प्राप्त सूचना के अनुसार यूपीटीईटी अपने नियत समय जनवरी में कराई जाएगी और इसी सप्ताह स्थाई अध्यक्ष की नियुक्ति होने के बाद यूपीटीईटी नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी नोटिफिकेशन में यूपीटीईटी से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की शैक्षणिक अर्हता आवेदन प्रक्रिया सहित सभी जानकारी विस्तार पूर्वक दी जाएगी एक बार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सभी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2026 के लिए आवेदन कर सकेंगे।

इन-सर्विस टीचर्स को मिलेगा मौका

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में पहली बार इन-सर्विस टीचर को मौका दिया जाएगा सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य कर दिया गया है और उन्हें 2 साल के अंदर शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा ऐसे में शिक्षकों को यह परीक्षा पास करने का अच्छा मौका मिलेगा इससे पहले केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन भी नवंबर में जारी किया जाएगा ऐसे में शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के दो समान मौके मिलने वाले हैं।